रोहतक: रोहतक-जींद रोड पर चांदी गांव के पास ग्रामीणों का विरोध जारी, कटता रहा टोल, वीडियो वायरल
Rohtak, Rohtak | Sep 16, 2025 रोहतक जींद रोड पर चांदी गांव के टोल के पास 2 दिन पहले विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने टोल फ्री करवाया था लेकिन कंपनी की चालाकी से आने जाने वाले वाहनों के ऑनलाइन टोल कटते रहे जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।दरसल चांदी गांव के आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव के ग्रामीण टोल फ्री कराने की मांग को लेकर विरोध किया गया था।K