ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति व टुसू पर्व को लेकर लोग तैयारी में जुट गए हैं।हाट बाजारों में गुड़,तेल,कपड़ा,जुता आदि को लेकर काफी भीड़-भाड़ देखा जा रहा है।शनिवार शाम 6 बजे तक सितु सप्ताहिक हाट में गुड़ और कपड़े दुकानों में खरीदारों का हुजूम उमड़ पड़ा।देसी गुड़ 80 से 1 सौ रुपए तक बिका।