संपतचक: गौरीचक के सोहगी में विद्युत से बड़ा हादसा, पिता जख्मी और पुत्र की दर्दनाक मौत
पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव में मंगलवार की सुबह करीब 9:30 पर पिता सतेंद्र महतो एवं पुत्र संतोष कुमार मजदूरी के लिए पानी भरे रास्ते में जैसे ही घर से बाहर निकला सड़क पर जाने के लिए,वैसे है विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से दोनों जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को ग्रामीण निजी नर्सिंग होम ले गए जहां पुत्र संतोष कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।