भोरे: भोरे पुलिस ने गौ तस्करी पर फिर लगाई लगाम, मिनी पिकअप से दो गाय व एक बछड़ा बरामद, चालक हिरासत में
भोरे थाना की पुलिस ने एक बार फिर गौ तस्करी पर लगाम लगाते हुए कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक मिनी पिकअप पर लाद कर ले जा रहे दो गाय और एक बछड़ा को बरामद किया है। गुरुवार की शाम करीब 5 बजे पुलिस ने कार्रवाई की। भोरे में हिन्दू संगठन के सदस्यों के सतर्कता से पशु तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगाने में पुलिस को मदद भी मिल रही है।