बालोद: यातायात पुलिस ने आत्मानंद स्कूल आमापारा बालोद के बच्चों को यातायात नियमों एवं साइबर जागरूकता की दी जानकारी
Balod, Balod | Sep 15, 2025 यातायात पुलिस बालोद के द्वारा आत्मानंद स्कूल आमापारा के बच्चों को यातायात नियमों एवं साइबर जागरूकता की दी गई जानकारी। मुख्य रूप से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं के कारण बताते हुए नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने की दी गयी समझाइस । यातायात पुलिस बालोद की स्कूल प्रबंधकों एवं पालकों से अपील अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें, यातायात नियमों का सदैव पालन