बरकागाँव: NTPC के खिलाफ अनिश्चितकालीन महाधरना जारी, आज 100वां दिन!
NTPC धरना 100वें दिन, 19 सितम्बर को होगा चक्का जाम! बड़कागाँव:-NTPC पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना के खिलाफ विस्थापितों का धरना आज 100वें दिन पर पहुँच गया.धरनारत लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने त्रिपक्षीय वार्ता के निर्णयों की अवहेलना की है। विरोध में 19 सितम्बर को परियोजना कार्य व गाड़ियों का परिचालन बंद कराने की घोषणा की गई है।