रनियां: अम्मापकना में ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार पुलिस जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत
Rania, Khunti | Nov 25, 2025 अम्मापकना में ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार पुलिस जवान की हुई घटनास्थल पर दर्दनाक मौत। मृतक का पहचान सुनील तोपनो के रूप में हुआ है वह मूल रूप से गुमला जिला के कामडारा थाना अंतर्गत रामतोलया गांव का रहने वाला है।