कटंगी: किसान गर्जना संगठन ने कटंगी बस स्टैंड पर दिया धरना, रैली निकाली
सात सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को किसान गर्जना संगठन ने कटंगी के बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन शुरू होने से पहले दोपहर ढाई बजे अर्जुननाला के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज से किसानों ने रैली निकाली और करीब दो किमी की पैदल रैली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड पहुंचकर धरने में तब्दील हुई।