कुचाई के पोंडाकाटा में मित्र मंडल क्लब के तत्वावधान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को विधायक दशरथ गागराई, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय, समाजसेवी बासंती गागराई व पंचायत के मुखिया अनुराधा उरांव ने पुरस्कृत किया. बच्चियों का 100 मीटर के दौड़ में प्रियंका हाईबुरू व पूजा माहली, 200 मीटर के दौड़ में संत