नारनौल बस स्टैंड पर एक महिला बैठी मिली, जो बार बार किसी को फोन लगा रही थी और सामने से कोई जवाब नहीं मिल रहा था। महिला को रात में परेशान देख लोगों ने उनसे बात करने की कोशिश की तो महिला सहम सी गई। कुछ देर बात करने के बाद उन्होंने बताया कि रोहतक से आई है और गांव गोदबलाहा जाना है, रात को बस नहीं है और बेटा फोन ही नहीं उठा रहा है।