दुमका: AKH 3 स्थित पुराने पीजी सेंटर कार्यालय में सूर्या नारायण हांसदा के फर्जी एनकाउंटर मामले पर 19 सितंबर को हुई बैठक
Dumka, Dumka | Sep 14, 2025 रविवार 14 सितंबर शाम 5:00 के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है की छात्र नायक एवं छात्रनायिकाओं के साथ एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता छात्र नेता डॉ श्याम देव हेंब्रम ने किया। छात्र नेता श्याम डॉ देव हेंब्रम ने कहा कि समिति ने यह निर्णय लिया कि सूर्य नारायण हांसदा का पुलिस फर्जी एनकाउंटर मामले को लेकर 19 सितंबर को संथाल परगना महाविद्यालय चौक से सम