विदिशा नगर: सोमवार दोपहर खाई रोड के निवासियों ने विधायक से समीर खान के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की
रविवार दोपहर को खाई रोड पर बिजली का काम करने के दौरान 23 वर्षीय समीर खान को करंट लगा था। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। खाई रोड के निवासियों और दुकानदारों ने सोमवार दोपहर 1 बजे विधायक मुकेश टंडन से मुलाकात कर ज्ञापन सोपा। यहां के तारों की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। साथ ही समीर खान के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है।