चरखी दादरी: बौंदकला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, जलभराव से खराब फसलों के मुआवजे की मांग उठी
बौंदकला में आज रविवार को दोपहर 12 बजे बौंद ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील धानक ने की। बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से बारिश व जलभराव से खराब फसलों के मुआवजे की मांग की। जिलाध्यक्ष सुशील धानक ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को समय पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में नाकाम साबित हुई है।