बोडला: ग्राम तेंडुआडीह में गंभीर रूप से घायल किशोरी को बरसते पानी में चारपाई से एंबुलेंस तक पहुंचाते परिजनों का वीडियो
आपको बता दे कि शासन प्रशासन बड़े-बड़े योजनाओं का कागजों में उल्लेख तो कर देते हैं। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है यह हकीकत शासन प्रशासन को चेतावनी देने वाली है हम बात कर रहे हैं बोड़ला ब्लॉक के ग्राम तेंडुआडीह का जहां पर एक 16 वर्षीय किशोरी की एक पैर किसी कारण वास टूट गया था और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं थी रास्ता नहीं होने पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाया परिजन कि