मंडप: 4 अप्रैल को धर्मपुर देव नलवाड़ मेले का मंडलायुक्त द्वारा किया जाएगा शुभारंभ, मंगलवार को एसडीएम ने दी जानकारी
Mandap, Mandi | Apr 2, 2024 धर्मपुर में देव व नलवाड़ मेले की तैयारियां अब पूर्ण हो चुकी हैं और इसका शुभारंभ 4 अप्रैल को मंडी की मंडलायुक्त राखिल काहलो करेंगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवी-देवताओं की जलेब 4 अप्रैल को शीतला माता परिसर से पूजा-अर्चना के बाद शुरू होगी जो मेला स्थल पर पहुंचेगी और यहीं पर मेले का शुभारंभ किया जायेगा।