कोईलवर प्रखंड के दौलतपुर गांव में शनिवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को ओएस्टर मशरूम उत्पादन की जानकारी दी गई। पाठशाला का संचालन प्रगतिशील महिला किसान सुनैना देवी ने किया। सहायक तकनीकी प्रबंधक सुहानी राज एवं अदिति चंदेल ने कम लागत में मशरूम उत्पादन की जानकारी दी गई। दोपहर 3:00 पाठशाला में बीज तैयार करने की विधि बताई गई।