मुज़फ्फरनगर: मंडी समिति रोड पर चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा में अचानक लगी आग, क्षेत्र में फैली सनसनी, दमकल विभाग की टीम पहुंची
मंडी समिति रोड पर उस समय सनसनी फैल गई जब अचानक गोयल कन्फेक्शनरी मैं खड़ी एक ई-रिक्शा में चार्जिंग के दौरान भयंकर आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश के साथ-साथ ही दमकल विभाग की टीम को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।