अलवर: अलवर के शिशु अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, शव लेने से किया मना, इलाज में लापरवाही के लगाए आरोप
Alwar, Alwar | Nov 19, 2025 अलवर के जालना अस्पताल में एक महिला ने देर श्याम एक बच्चे को जन्म दिया पर बच्चों की मौत हो गई इसके बाद अस्पताल का माहौल गर्मा गया परियों ने बच्चों की मौत का कारण डॉक्टर उसकी लापरवाही बताते हुए उसका शव लेने से मना कर दिया इसके बाद नवजात केशव को सामान्य अस्पताल की मौत में रखवाया गया परिजनों ने शिशु विभाग के बाहर हंगामा कर दिया