गुन्नौर: धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया
धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार शाम करीब 5 बजे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी परिवार के साथ घर में सो रही थी। आरोप है रात में करीब 2 बजे गांव का ही एक युवक वहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। सुबह को किशोरी के घर में न होने पर किशोरी को इधर उधर तलाश किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर की रिपोर्ट दर्ज।