मोठ: मौठ कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध युवक से दहशत, टाड़ा गांव में मची खलबली
Moth, Jhansi | Sep 15, 2025 झांसी के मोठ कोतवाली इलाके के टाड़ा गांव में एक संदिग्ध युवक पकड़े जाने से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह युवक बीती रात भी गांव में घूमता देखा गया था। आज जब ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उससे पूछताछ करनी चाही तो वह भागने लगा। अब सवाल ये है कि आखिर यह युवक कौन है और गांव में क्यों छिप-छिपकर घूम रहा था? झांसी के टाड़ा गांव में रविवार देर रात्रि लगभग