रामगंजमंडी पुलिस ने 10 वर्ष पुराने डकैती प्रकरण में फरार चल रहे स्थायी वारंटी को जिला झालावाड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गुरुवार शाम करीब 4 बजे जारी प्रेस नोट में कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों, स्थायी वारंटियों और भगोड़ों की गिरफ्तारी के लिए 1 जनवरी 2026 से विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।