मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर थाना पुलिस ने पुलिस पर हमले करने के आरोपी पिरोखर गांव निवासी सुरज कुमार को सीतामधी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह जानकारी मधवापुर थानाध्यक्ष हर्सराज ने शनिवार को दी है।