नौगढ़: नौगढ़ चकिया मार्ग पर कोईलरवा मंदिर से दर्शन कर लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, दो युवक हुए घायल
चकिया नौगढ़ मार्ग पर आज बुधवार शाम 04 बजे बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से 02 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु चकिया अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है की सैदूपुर निवासी रामकृत व रामानंद कोइलरवा हनुमान मंदिर से दर्शन पूजन कर अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान चकिया नौगढ़ मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गईं।