पन्ना: दया हृदय वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों संग दिवाली मनाई, युवा कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र ने खुशियां बांटी
Panna, Panna | Oct 21, 2025 कहते हैं खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, और यह आज पन्ना में साकार होता दिखा। दया हृदय वृद्ध आश्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने बुजुर्गों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया। आश्रम में रहने वाले निराश्रित और मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्गों के चेहरों पर आज मुस्कान लौट आई, जब स्वतंत्र अवस्थी मिठाइयां और उपहार लेकर उनके बीच पहुंचे।