बरकागाँव: एनटीपीसी के जागृति महिला संघ ने ग्रामीण महिलाओं को मशरूम उत्पादन किट वितरित किए
एनएमएल की पकरी बरवाडीह एवं बादम कोयला खनन परियोजनाओं की स्वयंसेवी संस्था ‘जागृति महिला संघ’ द्वारा आज ग्रामीण महिलाओं को मशरूम उत्पादन किट वितरित की गई। यह कार्यक्रम ढेंगा स्थित मशरूम उत्पादन केंद्र में आयोजित किया गया, जहां संघ की अध्यक्षा अनिता दाश ने आसपास के गांवों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ये किट सौंपीं। यह पहल हाल ही में एनटीपीसी