मुरैना: आजादी के बाद भी हांसई गांव के नाथ समुदायों को नहीं मिली सुख सुविधाएं, कलेक्ट्रेट में जाकर दिया आवेदन <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamas nis:value=jansamas nis:enabled=true nis:link/>
Morena, Morena | Nov 18, 2025 सरकार के बड़े बड़े बादो की पोल खोल हुई नजर आ रही है ।जहां आजादी के बाद भी हांसई गांव के नाथ समुदाय के लोगों को सुख सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिस कारण नाथ समुदाय के लोग कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ता है। बताया गया है कि कीचड़ भरे रास्ते से निकलकर अस्पताल या अन्य जगह जाना पड़ता है।