झांसी के प्रॉपर्टी डीलर सूरजभान नगेले ने अपने साथ लूट व अपहरण जैसी घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर उन्होंने मामले की शिकायत निवाड़ी पुलिस अधीक्षक से की है सूरजभान ने मामले में बताया है वह जमीन की खरीदारी का काम करते हैं जिसके सिलसिले से वह जिले के टेहरका गए हुए थे जहां पर उन्हें कट्टे की दम पर बंधक बनाया गया।