कोडरमा: छठ गीतों से गूंजा संकट मोचन मंदिर परिसर, 1 नवंबर को बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनेगा
महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में साप्ताहिक कीर्तन का भव्य आयोजन हुआ। पूरा मंदिर परिसर छठ गीतों की मधुर स्वर लहरियों से देर रात तक गूंजता रहा। कार्यक्रम की शुरुआत लोकप्रिय छठ गीत सवा लाख के साड़ी भींजे से हुई, जिसके बाद उगी हे दीनानाथ और “उग हे सूरज देव” जैसे गीतों पर मंत्रमुग्ध हुए लोग