सारठ: सारठ में शहीद गणेशचंद्र पांडेय की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई, MLA प्रतिनिधि व मुखिया समेत कई लोगों ने किया माल्यार्पण
Sarath, Deoghar | Oct 27, 2025 सारठ के शहीद गणेशचंद्र पांडेय चौक पर सोमवार शाम 5 बजे तक शहीद गणेशचंद्र पांडेय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी 21 वीं पुण्य तिथि मनाई गई। माल्यार्पण में MLA प्रतिनिधि, मुखिया, समाजसेवी समेत दर्जनों स्थानीय व परिजन शामिल हुए। बताया कि 27 अक्टूबर 2004 को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चथुरा तहसील में सीमा सुरक्षा में आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद हुए थे।