कृषि उपज मंडी कुक्षी में कपास की बंपर आवक देखने को मिल रही है सीसीआई के द्वारा की जा रही कपास खरिदी से किसानों में उत्साह देखने को मिल रहा है आज गुरुवार को शाम 5 तक की गई कपास खरिदी में कुल 307 वाहनों से कपास खरिदा गया जिसमें 109 वाहनों से जिनीग व्यापारियों के द्वारा खरिदी की गई जिसमें कपास के अधिकतम 7360 रु प्रति क्विंटल रहे ।