बेंगाबाद: झंडा मैदान से क्रिकेट मैच देखकर लौट रहे युवक की नेताजी चौक के पास मौत
झंडा मैदान से जीपीएस क्रिकेट मैच देखकर अपने घर लौट रहे युवक की मौत सोमवार देर रात करीब पौने 11 बजे शहर के नेताजी चौक के पास हो गई।युवक की पहचान अलकापुरी निवासी रोहित सिंह राठौर के रूप में की गई। बताया गया कि झंडा मैदान में सोमवार से सांसद खेल महोत्सव के तहत जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।