महोबा: बगरौनी गांव में व्यक्ति ने दबंगों पर मारपीट, बंधक बनाने और रुपये छीनने के गंभीर आरोप लगाए
Mahoba, Mahoba | Nov 18, 2025 पीड़ित कल्ला ने गांव के ही कई लोगों पर घर में घुसकर मारपीट, परिजनों को बंधक बनाने और नकदी व सोने की नथ छीनने का आरोप लगाया है। पीड़ित कल्ला ने बताया कि आरोपियों ने उसके पुत्र व नाती को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत डायल 112 पर दी गई, लेकिन पुलिस पर कार्रवाई न कर उन्हें तीन दिन थाने में बैठाए रखने का आरोप है। जबकि थाना प्रभारी का कहना है आरोप निराधार है।