अजयगढ़: नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत ग्राम टिकुरया में धरमपुर पुलिस द्वारा आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम
Ajaigarh, Panna | Jul 28, 2025 थाना प्रभारी धरमपुर अनिल सिंह राजपूत ने बताया कि ध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संपूर्ण प्रदेश में संचालित "नशे से दूरी है जरूरी" जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत पन्ना जिले में यह अभियान पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस. थोटा के निर्देशन में प्रभावी रूप से एवं व्यापक स्तर पर निरंतर संचालित किया जा रहा है।इसी के तहत ग्राम टिकुरिया में नशा मुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया ।