महिदपुर: महिदपुर कृषि उपज मंडी में मोबाइल में अचानक लगी आग, कोई जनहानि नहीं
लावा कंपनी का मोबाइल का ऑनर निवासी अफ़खेड़ा मैं अचानक आग लगने की सूचना विजय परमार , अनिल निंबोला कृषि धान मंडी में सोयाबीन की थैली भरते हुए जेब में मोबाइल रखा था लावा कंपनी का ऑटोमेटिक जेब में आग लग गई आग लगते ही मोबाइल के ओनर ने सुरक्षा पूर्वक मोबाइल को बाहर निकाल कर फेंक दिया । सोयाबीन कृषि मंडी में जैसे ही घटना का पता चला तो काफी पब्लिक इकट्ठी हो गई थी ।