सिसई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव का अहीर सेना ने भ्रमण करते हुए शहीद मेला सह अहीर जतरा के कार्यक्रम के लिए किया प्रचार प्रसार।अहीर सेना झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने नगर कुसुम टोली ,ओलमुंडा ,असरो पहान टोली ,भदौली ,सिसई भ्रमण कर आगामी 13 जनवरी 2026 को टैसेरा मोड़ ,गुमला में होने वाले शहीद मेला सह अहीर जतरा के कार्यक्रम के लिए प्रचार प्रसार किया। स्वजातीय लोगो