कुशेश्वर स्थान: पैकाचराई गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता की हत्या कर लाश को फांसी पर लटका देने का मामला सामने आया है।
पैकाचराई गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता की हत्या कर लाश को फांसी पर लटका देने का मामला सामने आया है। मृतिका पैका चराई गांव के गौड़ी शंकर राय उर्फ छोटू राय की पत्नी आरती देवी ( 25 वर्ष) है। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पैकाचराई पहुंचे और घर बंद देखकर 112 नंबर पर इसकी सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे 112 नंबर की पुलिस ने देखा तो आरती फांसी पर लटका था।