गोरखपुर: इंस्टाग्राम फ्रेंड से पति को हुआ प्यार, रखैल बनाकर घर लाया, 11वें दिन जेवर लेकर फरार, पति पत्नी को ठहरा रहा जिम्मेदार
शाहपुर थाना क्षेत्र की महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि दो बेटियां होने पर ससुराल में ताना मारा जाने लगा, बार-बार दहेज लाने का प्रेशर बनाया जाता था।पति और सास प्रताड़ित करते थे।इसलिए नाराज होकर प्रयागराज ननद के पास चली गई।कुछ दिन बाद जब वापस आई तो पता चला कि इंस्टाग्राम फ्रेंड से पति को प्यार हो गया और उसे वह घर लाकर रखा था।