शामली: सिलावर गांव में सामाजिक कुरीतियों को लेकर खाप चौधरियों की उपस्थिति में हुई पंचायत, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
Shamli, Shamli | Oct 21, 2025 मंगलवार की शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली के सिलावर गांव में आदर्श जाट महासभा के तत्वावधान में बत्तीसा व दांगी खाप चौधरियों की उपस्थिति में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, खर्चीली शादियों, मृत्युभोज, बुजुर्गों का सम्मान, संस्कार हीनता, नशाखोरी आदि पर विचार विमर्श करते हुए कुरीतियों का बहिष्कार का संकल्प लिया।