मुगलसराय: मुगलससराय पंडाल में स्थापित मां काली की भव्य प्रतिमा की पूजा-अर्चना हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है
मुगलससराय नगर सहित जिले में मां काली की पूजा-अर्चना हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है आज मंगलवार दोपहर 12 बजे विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी, जहां उन्होंने विधि-विधान से मां की पूजा की। नगर के न्यू महाल (नई सट्टी), मानसनगर, लोको कॉलोनी, अमोघपुर और इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी जैसे स्थानों पर पूजा पंडाल सजाए गए है।