देहरादून: मौसम विभाग ने देहरादून समेत प्रदेश के 7 जनपदों में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना जताई, देहरादून में आज स्कूल बंद
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सात जिलों– देहरादून, चमोली, चम्पावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। बारिश की आशंका को देखते हुए नेनीताल, देहरादून और पिथौरागढ़ जनपद में आज सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।