हनुमानगढ़: जंक्शन के सुरेशिया में चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर <nis:link nis:type=tag nis:id=पथराव nis:value=पथराव nis:enabled=true nis:link/> और लाठी डंडों से हमला, डीएसपी मीनाक्षी ने दी जानकारी
हनुमानगढ़ जंक्शन थानाक्षेत्र के सुरेशिया चौकी क्षेत्र में एक महिला द्वारा चोरी का परिवाद दिया गया था जिस पर पुलिस स्टाफ आरोपी को डिटेन करने हेतु आरोपी के घर गया तो वहा उपस्थित महिलाओं और परिवार के लोगो द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता की गई तथा पुलिस टीम पर पथराव व् लाठी डंडों से हमला शुरू कर दिया। इस दौरान दो हेड कांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मियो को चोटें आई है।