गुना में कचरा वाहन हेल्परों को न्यूनतम वेतन नहीं मिलने के आरोप को लेकर आक्रोश सामने आया। सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों का आरोप है कि ठेका कंपनी द्वारा शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए कम वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने एरियर व बोनस भुगतान की मांग की है।