कैलारस अस्पताल में परिजनो ने बताया घायल पवन जाटव निवासी सिमरोदा को लाया गया। जानकारी देते हुए बताया कि यह कैलारस से गांव जा रहे थे। इसी दौरान ऐचोली मोड़ के पास यात्री बस जो कि झुंडपुरा से कैलारस जा रही थी उसे टक्कर हुई है। दुर्घटना में पवन को गंभीर चोटे आई प्राथमिक उपचार देकर डॉक्टर ने ग्वालियर रेफर किया। घटना 31 दिसंबर शाम 5 बजे की है रेफर 6 रेफर किया है ।