बनमनखी: बनमनखी में वंदे भारत का ऐतिहासिक ठहराव, सांसद और विधायक ने दिखाई हरी झंडी
बनमनखी:सोमवार की शाम बनमनखी जंक्शन इतिहास का साक्षी बना, जब पहली बार वंदेभारत एक्सप्रेस का ठहराव हुआ। ट्रेन की एक झलक पाने के लिए दोपहर से ही नगरवासी स्टेशन परिसर में जुटने लगे थे और शाम सात बजे तक हजारों की भीड़ उमड़ चुकी थी। जैसे ही वंदेभारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुँची, पूरा स्टेशन परिसर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा।