रानीश्वर: तालाब में डूबने से युवक की हुई मौत, मौके पर पहुंची टोंगरा पुलिस
रविवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार टोंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गाथल गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रहा है,जहां भैंस तलाब से लाने गए युवक की डूबने से मौत हो गया।मृतक का पहचान गाँव के बाबुधन हांसदा के रूप में हुई है।इस हादसे से गाँव में मातम पसरा है।मृतक के परिवार में उनका पत्नी के आलावे 13 वर्षीय बेटी मेनका हांसदा,8 वर्षीय पुत्र राज हांसदा है...