पत्थलगांव: बटुराबहार में गोवर्धन पूजा के अवसर पर सालिक साय ने संस्कृति संरक्षण की दी सीख
ग्राम पंचायत बटुराबहार भदरापारा में परंपरागत आस्था और भक्ति के साथ श्री गिरी गोवर्धन पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर सरपंच श्रीमती पुष्पा बाज, बीडीसी सदस्य सुखसागर सिदार, सरपंच संघ अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह, उप सरपंच संतरा बाई नेताम, सुनीता बाई यादव, पंचवती