पलेरा: पलेरा समाचार -: पलेरा शहर में रात 1 बजे 11 केवी लाइन फाल्ट होने पर कर्मचारियों द्वारा भारी कोहरे में फाल्ट सही किया ।
रात में 2 बजे भारी कोहरे में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा रात्रि के समय में ही फॉल्ट लाइन को सही किया। और पलेरा शहर की विद्युत व्यवस्था को सुचारु रूप से चालू किया। 1 बजे लाइन फाल्ट होने पर तुरंत ही विद्युत विभाग के लाइन मेन रतिराम अहिरवार और उनकी टीम ने फाल्ट लाइन सही करने का कार्य किया , अत्यधिक कोहरा में जिसने सामने देख पाना भी आसान नहीं था इसी परिस्थिति में फाल्ट लाइन ढूंढकर फाल्ट सही किया । रतिराम अहिरवार और उनकी टीम जिसमें दयाराम विश्वकर्मा , राजेंद्र मिश्रा, राजकुमार जोशी, कमलेश कुमार सोनी और गौस मुहम्मद का सराहनीय कार्य रहा।