मऊ: टेकई करहा मऊ में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
घूरभारी स्मारक बालक बालिका इंटर कॉलेज, टेकई-करहा में “एक राष्ट्र, एक चुनाव जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुधांशु सिंह ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से भारी आर्थिक बचत होगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव होगा। विद्यालय प्रबंधक हरिशंकर यादव ने कहा कि बार-बार चुनाव से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है।