बावड़ी: बावड़ी क्षेत्र में बेमौसम बारिश ने खेतों में कटी-बची फसलें चौपट की, करोड़ों का हुआ नुकसान
Baori, Jodhpur | Oct 4, 2025 बावड़ी उपखंड क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में आज दूसरे दिन भी बेमौसम बारिश ने कहर बरपाया। दोपहर बाद करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बरसात हुई, जिससे खेतों में कटी हुई फसलें पूरी तरह भीग गईं। इससे न केवल पहले से कटी फसलों का भारी नुकसान हुआ बल्कि खेतों में खड़ी बाजरा, मूंग, उड़द, ग्वार व कपास जैसी बची हुई फसलें भी बारिश से चौपट हो गई ।शुक्रवार शाम 5 बजे मिली जानकारी।