मोहखेड़: मोहखेड़ पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को किया दस्तयाब, एक लड़के के साथ मिलीं, आरोपी हिरासत में
मोहखेड़ और उमरानाला पुलिस में आज दिन रविवार 30 नवंबर सुबह 8:00 बजे दो अलग-अलग नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब किया है थाना प्रभारी विजय राव माहोरे मैं बताया कि अक्टूबर महीने में घर से बिना बताए गई बालिका को भोपाल से दस्तब किया है।चौकी प्रभारी पारस आर्मो ने बताया कि लड़के के साथ घर से गई लड़की को बरामद किया है और आरोपी को अभिरक्षा में लिया है।